कब मिलेंगे टिकट : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अंतरिक्ष में उड़ान के लिए कमर्शियल रॉकेट बना रहे हैं। यह रॉकेट अगले साल उड़ान भरेगा। टिकटों की बिक्री भी अगले वर्ष ही होगी। ब्लू ओरिजन ने अपने न्यू शेफर्ड अंतरिक्ष यान का पश्चिमी टेक्सास में परीक्षण भी किया था। इस रॉकेट का नाम पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड के नाम पर रखा गया है।
सीटल के लगभग 20 मील (32 किमी) दक्षिण में स्थित कंपनी ने वाहन के सामान्य डिजाइन को सार्वजनिक किया है, जिसमें लॉन्च रॉकेट और डिटेक्टेबल यात्री कैप्सूल शामिल है। हालांकि कंपनी ने इसके टिकटों की घोषणा नहीं की है।