Israel-Hamas war : इजरायल को बाइडन की सलाह, वैसी गलती न दोहराए जैसी अमेरिका ने 9/11 के बाद की थी

Webdunia
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (00:30 IST)
Israel-Hamas war : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में कहा कि अमेरिका गाजा और वेस्ट बैंक में रहने वालों को 100 मिलियन डॉलर का फंड मुहैया कराएगा। इससे मानवीय मदद की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा और शेल्टर की आवश्यकता है। बाइडेन ने इसराइल को सलाह दी कि वह अमेरिका जैसी गलती न करे, जो उसने 9/11 हमले के दौरान की थी 

उन्होंने कहा कि आज, मैंने इजरायली कैबिनेट से गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सहमत होने के लिए कहा। बाइडेन ने कहा कि इसराइल मिस्र के रास्ते से मानवीय सहायता जाने देने को राजी हो गया है।
 
इसराइली सेना ने नहीं किया अस्पताल पर हमला : जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने किया था, न कि इजरायली सेना ने।
 
बाइडन ने विस्फोट के लिए फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इसराइल के दावे को स्वीकार किया।

अमेरिका जैसी गलती न करे : इसराइल के साथ एकजुटता दिखाने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसराइल वैसी गलतियां न करे जैसा कि अमेरिका ने 9/11 हमले के दौरान की थी। इसराइल हमास के हमले को अपने लिए 9/11 जैसी घटना मान रहा है।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में 2996 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले को अल कायदा ने अंजाम दिया था। इसी के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया था और वह लगभग 20 साल तक इस युद्ध में उलझा रहा।
<

I just announced $100 million for humanitarian assistance in Gaza and the West Bank.

This money will support over 1 million displaced and conflict-affected Palestinians.

And we will have mechanisms in place so this aid reaches those in need – not Hamas or terrorist groups.

— President Biden (@POTUS) October 18, 2023 >
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यहां इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान कठिन सवाल पूछे।
 
उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया है, आपने नहीं।’’
 
बाइडन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचोंबीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया।
 
हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजराइल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां आए बाइडन ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें ‘‘इजराइली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी के सम्मान में यहां आने पर गर्व है। पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं।’’
 
अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गये हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना हुई। हालांकि संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
 
अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजराइल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गये हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन तथा अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है।
 
जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफादी ने ऐलान किया कि अम्मान में बुधवार को बाइडन की होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया गया है।
 
बाइडन ने नेतन्याहू के साथ मुलाकात में उनसे कहा कि मैं यहां बहुत सामान्य वजह से आया हूं। मैं चाहता हूं कि इसराइल और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका का रुख क्या है। बाइडन ने कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों समेत कई लोगों की हत्या कर दी।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और उसने उन्हें केवल पीड़ा पहुंचाई है।
 
उन्होंने इसराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इसराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो। नेतन्याहू ने इजराइल आने और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया।
 
उन्होंने कहा कि हमास के अपराधों में दुष्कर्म, अपहरण, छोटे बच्चों को निशाना बनाना और आगजनी आदि शामिल हैं।
 
इसराइल ने पेश किए सबूत : गाजा के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में मंगवार शाम जोरदार धमाका हुआ। हमास ने इस धमाके के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया था।

हालांकि इजरायली सुरक्षाबलों ने कुछ सबूत पेश किए हैं। दावा किया है कि अस्पताल में धमाका गाजा में सक्रिय आतंकी समूह फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (पीआइजे) द्वारा दागे गए रॉकेट के गलत दिशा में जाकर फटने की वजह से हुआ था। हमास ने मृतकों की संख्या लगभग 500 बताई है, लेकिन इसराइल का कहना है कि संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। एजेंसियां