सीढ़ियों से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, वायरल हुआ वीडियो

शुक्रवार, 2 जून 2023 (10:15 IST)
US President Biden : वायुसेना के कार्यक्रम के दौरान मंच पर सैंडबैग से ठोकर लगने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) सीढ़ियों से गिर गए। बाइडन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
दरअसल, प्रमाण पत्र देने के बाद बाइडन जैसे ही आगे बढ़ें उनका पैर सैंडबैग में फंस गया और वह गिर पड़े। गिर कर संभलने के बाद बिना किसी सहायता के राष्ट्रपति अपनी सीट पर वापस चले गए।
 
व्हाइट हाउस ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि गिरने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ठीक हैं। वह उस वक्त लड़खड़ा गए जब वह पोडियम से वापस जा रहे थे।
 
कार्यक्रम में उन्होंने अकादमी के स्नातकों को संबोधित किया। उन्होंने सैकड़ों कैडेट्स को बधाई दी और प्रमाण पत्र वितरित किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी