अब तक सीधे तौर पर सऊदी अरब को जिम्मेदार करार नहीं देने वाले एर्दोआन ने रविवार को ट्रंप से फोन पर बातचीत की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि खशोगी मामले में हर पहलू पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। एर्दोआन मंगलवार को तुर्की की संसद में इस बाबत बयान दे सकते हैं।
तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि उनका मानना है कि 2 अक्टूबर को दो विमानों में सवार होकर इस्तांबुल पहुंचे सऊदी अरब के 15 लोग खशोगी की मौत से जुड़े हैं। सऊदी अरब ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि जिन 15 लोगों के बारे में कहा जा रहा है, उनमें एक की मौत कई साल पहले कार हादसे में हो चुकी है।