Donald Trump News : एक अमेरिकी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्रकार ई. जीन कैरल (E. Jean Carroll) का यौन शोषण और मानहानि करने के लिए दोषी करार दिया। उनको हर्जाने में 5 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 41 करोड़) का भुगतान करने का आदेश दिया। हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप को डिपार्टमेंटल स्टोर में कैरल का रेप करने का दोषी नहीं पाया।
अमेरिका पत्रकार, लेखिका और स्तंभकार ई जीन कैरोल (79) ने पिछले साल अप्रैल में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अदालत में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ने एक लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर में उनसे बलात्कार किया था।
कैरोल ने कहा था कि वह 1996 में किसी गुरुवार की शाम को बर्गडोर्फ गुडमैन में ट्रंप से मिली थीं, जहां ट्रंप ने महिलाओं के अंत:वस्त्र खरीदने में उनसे मदद मांगी थी। महिला का आरोप था कि ट्रंप ने कपड़े बदलने के कमरे में उनसे बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि दशकों तक उन्होंने अपने दो मित्रों को छोड़कर किसी को यह बात नहीं बताई। उन्हें डर था कि ट्रंप उनसे इसका बदला लेंगे और उन्हें लगा था कि यह मेरी गलती है। उन्हें यह भी डर था कि उनके साथ जो हुआ, उसके लिए लोग उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएंगे। मी टू मुहिम के बाद उन्होंने अपनी आपबीती लोगों को बताने का फैसला किया।
ट्रंप ने 4 मई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक लेखिका द्वारा उन पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को सबसे हास्यास्पद और घृणित कहानी करार दिया था। न्यूयॉर्क में 3 मई को एक वीडियो के माध्यम से ज्यूरी के समक्ष दी गई गवाही में ट्रंप ने दावा किया था कि ये आरोप मनगढ़ंत हैं और उन्होंने मैनहट्टन के डिपार्टमेंट स्टोर में लेखिका ई. जीन कैरल के साथ कभी कोई यौन दुर्व्यवहार नहीं किया था।