क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
रामसे हंट सिंड्रोम एक तरह की तंत्रिका संबंधी बीमारी है, जिसके कारण चेहरे पर लाल चकत्ते निकल आते हैं। इससे चेहरा लकवाग्रस्त भी हो सकता है और सुनने की क्षमत भी कम हो सकती है। ये बीमारी तब होती है जब वैरिसेला जोस्टर नाम का वायरस सर की नस पर अटैक करता है। इसी वायरस की वजह से छोटे बच्चों को चिकनपॉक्स या चेचक की बीमारी होती है।