कनाडा में फिर सरकार बनाने की तैयारी में जस्टिन ट्रूडो

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (20:38 IST)
ओटावा। कनाडा में हाल ही में संपन्न हुए संसदीय चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं और मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा 155 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से अब भी 15 सीट दूर है। 
 
कनाडा चुनाव आयुक्त के अनुसार 338 सीटों पर हुए चुनाव में लिबरल पार्टी को 33.6 फीसदी वोट मिले है, जबकि मुख्य विपक्षी कन्जर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा को 34.1 वोट प्राप्त हुए हैं। 
 
कनाडा में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 170 सीटों का आकड़ा चाहिए होता है, लेकिन फिलहाल किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती दिखाई नहीं दे रही है और इसकी उम्मीद भी कम है। 
 
कन्जर्वेटिव पार्टी फिलहाल 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि लिबरल पार्टी का आकड़ा 155 है। नतीजों से पहले हुए सर्वेक्षणों ‘एग्जिट पोल’ में भी दोनों पार्टियों को बराबर 33 प्रतिशत मत आने की रिपोर्ट्स दिखाई गई थी। 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन को चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि शानदार और कांटे की टक्कर में जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं। दोनों देशों के विकास के लिए मैं आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी