ओटावा। कनाडा में हाल ही में संपन्न हुए संसदीय चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं और मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा 155 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से अब भी 15 सीट दूर है।
कन्जर्वेटिव पार्टी फिलहाल 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि लिबरल पार्टी का आकड़ा 155 है। नतीजों से पहले हुए सर्वेक्षणों ‘एग्जिट पोल’ में भी दोनों पार्टियों को बराबर 33 प्रतिशत मत आने की रिपोर्ट्स दिखाई गई थी।