उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उन्हें शपथ दिलाने के बाद ट्वीट किया, 'मुबारक, केन जेस्टर, भारत में अमेरिका के नए राजदूत।'
पेंस ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे हुए हैं और राष्ट्रपति तथा मुझे उनके नेतृत्व, ईमानदारी एवं अनुभव पर विश्वास है। केन एक मजबूत साझेदारी कायम करेंगे जो हमारे देश और लोगों के लिए हितकारी होगी।
जस्टर भारत में शीर्ष अमेरिकी राजदूत भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे। ट्रंप के 20 जनवरी को 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद रिचर्ड ने इस्तीफा दे दिया था, तभी से यह पद खाली है।