इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल के शुरू में होने की संभावना है। त्रिपुरा भगवा पार्टी के उच्च एजेंडे में शामिल है, जहां यह वाम मोर्चा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दिन-रात काम कर रही है। एक बयान में कहा गया कि पार्टी प्रमुख अमित शाह ने ये नियुक्तियां कीं।
इन दोनों राज्यों में भाजपा हाशिए पर रही है, लेकिन 2014 में केंद्र में सत्तारुढ़ होने और पार्टी का नेतृत्व अमित शाह के हाथों में आने के बाद इसने काफी पैठ हासिल की है। यह अब कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में सरकार में है। (भाषा)