विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया।’ उन्होंने लिखा है, ‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों से कोई समझौता नहीं किए जाने की जरूरत पर बल दिया।’ मोदी ने विस्फोट होने के बाद दिन में ट्विटर के माध्यम से उसकी ‘निंदा’ की थी।