ब्रिटेन के नए आतंकरोधी प्रमुख ने दी हमलों की चेतावनी

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (21:32 IST)
लंदन। ब्रिटेन के आतंकवादरोधी प्रमुख मैक्स हिल ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन 1970 के दशक में हुए आईआरए के हमलों की तर्ज पर ब्रिटेन के शहरों में बेकसूर नागरिकों पर हमलों की साजिश रच रहा है।
आतंकवाद कानून की समीक्षा के लिए हाल ही में नियुक्त स्वतंत्र समीक्षक ने कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों से लौट रहे सैकड़ों ब्रिटिश जिहादी ब्रिटेन के लिए इस तरह का खतरा पैदा कर रहे हैं, जो 1970 के देश में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) की बमबारी के बाद से नहीं देखा गया है।
 
हिल ने कहा कि इस्लामी स्टेट 40 साल पहले आईआरए द्वारा अंजाम दिए गए हमलों की तर्ज पर बेकसूर नागरिकों पर अंधाधुंध हमलों की योजना बना रहा है। 'द संडे टेलीग्राफ' ने हिल के हवाले से बताया है कि उन्हें बेशक यह लगता है कि एक बड़ा खतरा है, जो 1970 के दशक में लंदन को रहे खतरे के समान है जब आईआरए सक्रिय था। गौरतलब है कि 1970 के दशक में आईआरए के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें