नई दिल्ली। कहा जाता है कि वेलेंटाइन वीक के दिनों में प्यार केवल हवा में नहीं तैरता है वरन यह आपको उड़ता या जहाज उड़ाता भी दिख सकता है। यह कहना भी गलत न होगा कि हवा में पायलट से भी प्यार हो सकता है लेकिन उसके बाद ऐसा हो सकता है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हो।
एक लड़के का पायलट को प्रपोज करना भारी पड़ गया। लड़के को एक डच पायलट से प्यार हुआ और उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसे प्रपोज कर दिया। लेकिन यह संदेश गलत हाथों में चला गया और इसके उत्तर से उसके प्यार का खुमार भी उतर गया। जब पायलट के पति ने पकड़ा तो उसने पूछा- तु्म्हारी कोई बहन है क्या?
एसर अक्सन नाम की पायलट की फोटो देखकर साहिर खान नाम के यूजर ने प्रपोज कर दिया। उन्होंने लिखा- 'क्या मुझसे शादी करोगी? वादा करता हूं कि मैं मरने तक तुम्हारे साथ रहूंगा। हमेशा तुम्हें खुश रखूंगा। तुम्हें खुश रखने के लिए खूब पैसा कमाऊंगा। पूरी दुनिया में तुम मेरी और सिर्फ मेरी हो। मुझसे शादी कर लो।' जिसके बाद जो हुआ उससे लड़के का दिल टूट गया।
क्योंकि यह मैसेज पायलट एसर अक्सन ने नहीं बल्कि उनके पति ने पढ़ लिया जिसके बाद उन्होंने लिखा- बहुत प्रेरणादायक। यह मैसेज पढ़कर ही साहिर के होश उड़ गए। जिसके बाद उसने लिखा- 'हे भगवान, मुझे माफ करना। तुम बहुत खुशकिस्मत हो।' जिसके बाद एसर अक्सन को टैग करके लिखा- 'क्या तुम्हारे कोई बहन है।' जिसके बाद जैसे ही एसर ने मैसेज पढ़े तो उनकी हंसी नहीं रुक पाई और उन्होंने लिखा- साहिर खान मेरे पति तुम्हारी मदद कर देंगे।
साहिर को नहीं पता था कि वह कॉमेंट अकसान के पति का है। इसके बाद अकसान ने खुद बताया कि जिस शख्स का वह कॉमेंट है वह उनके पति हैं। अकसान ने लिखा ये तुम्हारी मदद करेंगे क्योंकि वह मेरे पति हैं। तब जाकर साहिर को अपनी गलती का अहसास हुआ। फिर उन्होंने माफी मांगी। हालांकि, साहिर यहीं नहीं रुके उन्होंने यह तक पूछ डाला कि क्या आपकी कोई छोटी बहन है?