NSA अजित डोभाल बने जेम्स बॉण्ड, Operation Sindoor के बाद किया कौनसा काम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (20:23 IST)
Operation Sindoor NSA Ajit Doval  News: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में आतंकवादी अड्डों पर किए गए ‘सिंदूर अभियान’ से अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और जापान सहित समेत कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों को अवगत कराया है।
ALSO READ: Operation Sindoor: इस तरह एयरफोर्स ने 15 दिन में ही निपटा दी पहलगाम हमले की फाइल, हैमर, स्कैल्प, राफेल ने 25 मिनट तक पाकिस्तान में मचाई तबाही
रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में चलाएं गए सिंदूर अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी अड्डों का निशाना बनाया है। इसके तुरंत बाद श्री डाेभाल ने इस कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और समक्ष अधिकारियों से बातचीत की है।
 
डोभाल ने कहा कि जवाबी कार्रवाई केंद्रित, सटीक और संयमित रही है। उन्होंने कहा कि भारत की मंशा टकराव बढ़ाने की नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करके इसे बढ़ाता है तो भारत पूरी तरह से तैयार है।
 
सूत्रों के अनुसार डोभाल ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्कों रुबियो, ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पोवेल, सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख ताहनून, संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मासाताका ओकानो को सिंदूर अभियान की कार्रवाई से अवगत कराया है। उन्होंने रुस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर्गेई शोईगू, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इम्मानुअल बोने को भी कार्रवाई की जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा है कि डोभाल भविष्य में भी इस संबंध में अपने समकक्षों के साथ बातचीत करते रहेंगे।
ALSO READ: Operation Sindoor में हनुमानजी के आदर्शों का पालन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अशोक वाटिका की तरह उजाड़े आतंकियों के ठिकाने
इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और आतंकवादियों को निर्देशित किया गया।
 
बयान में कहा गया कि हमारी कार्रवाई पूर्ण रूप से केंद्रित, सटीक और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और उस पर अमल में लाने के तरीके में काफी संयम बरता है। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी