हैरान करने वाला मामला, बंदर ने किया पिल्ले का किडनैप

Webdunia
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (22:24 IST)
आप हैडिंग पढ़कर शायद चौंक जाएं, लेकिन मलेशिया में ऐसी घटना हुई है। यहां एक बंदर ने पिल्ले को किडनैप कर लिया है। इस कुत्ते के पिल्ले का नाम सारु है और वह 2 हफ्तों का ही है।

उसे 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था। जब स्थानीय लोगों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने बंदर से मासूम पिल्ले को छुड़ाने की कोशिश। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख