डॉन में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन द्वारा बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान में हमले किए गए। सबसे ज्यादा ड्रोन हमले 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासनकाल में हुए।