पुलिस प्रवक्ता कर्नल म्यो सोइ ने बताया कि फ्रेब्राइल प्रांत में आयोजित एक रैली में करीब 5 हजार रखाइन बौद्धों ने हिस्सा लिया और इस दौरान इसमें हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि म्राउक यू में बीती रात हुई हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। (वार्ता)