सावधान, सूर्य ग्रहण को लेकर नासा ने दी चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (10:21 IST)
सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी चेतावनी जारी की लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। नासा ने कहा कि ग्रहण के दौरान सूर्य को भूलकर भी सीधे नग्न आंखों से ना देखें।
 
सूर्य ग्रहण को अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने कहा है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की भूल ना करें। ग्रहण देखने के लिए विकिरण से बचाने वाले चश्मे का इस्तेमाल करें।
 
उल्लेखनीय है कि साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण गुरुवार को सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अद्भुत नजारा दिखाई दिया। कासरगोड़ में तो रिंग ऑफ फायर की स्थिति दिखाई दी। यह इस दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण भी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख