UK-US ने जारी की एडवाइजरी : अमेरिका (US), चीन(China), फ्रांस (France), ब्रिटेन (UK) समेत कई देश अपने नागरिकों को लेबनान से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बना रहे हैं और तुरंत देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इन्होंने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिए वहां विशेष विमान भेजने की घोषणा की है। अमेरिका ने अपनी नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है और उन्हें अतिरिक्त उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बनाई है।