इस समय रोमानिया में 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और अब नाटों के 10 सदस्य देशों जिनमें इटली, कनाडा और रोमानिया भी शामिल हैं, से कुछ सैनिकों को लेकर एक छोटी टुकड़ी का गठन किया जाएगा। इन सैनिकों की तैनाती जल, थल और आकाश में की जाएगी।
रूस का आरोप है कि नाटो उसे घेरना चाहता है और वह पूर्वी यूरोप में स्थायित्व के लिए खतरा बन रहा है जबकि नाटो इसका खंडन करता है। काला सागर क्षेत्र में रोमानिया, बुल्गारिया और तुर्की नाटो के सदस्य देश हैं और जार्जिया तथा यूक्रेन इसमें शामिल होने के इच्छुक हैं।