नवाज शरीफ की बेटी मरियम आफत में...

बुधवार, 28 जून 2017 (00:59 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज आफत में फंस गई है क्योंकि पनामा पेपर्स मामले की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा गया है। 
       
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पनामा पेपर्स भ्रष्टाचार मामले में मरियम को भेजे गए इस समन में जेआईटी ने 5 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
       
मरियम को समन जारी होने के तुरंत बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता तलाल चौधरी ने बताया कि मरियम अपने बेटे के स्नातक बनने के जश्न में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं।
 
नवाज शरीफ 15 जून को जेआईटी के सामने पेश हुए थे। वह प्रधानमंत्री पद पर रहते जेआईटी के सामने पेश होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। जेआईटी ने प्रधानमंत्री के बेटों हसन और हुसैन नवाज से भी आगे की जांच के संबंध में सवाल पूछने के लिए क्रमश: 3 और 4 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है।         
             
प्रधानमंत्री के बड़े बेटे हुसैन पहले भी पांच बार जेआईटी के सामने पेश हो चुके हैं। प्रधानमंत्री के चचेरे भाई तारिक शफी को भी दो जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। वह दूसरी बार जेआईटी के सामने पेश होंगे।    
 
छह सदस्यीय जेआईटी टीम को 10 जुलाई को ऊपरी अदालत में रिपोर्ट पेश करना है। शरीफ पर धन शोधन के जरिए लंदन के पार्क लेन क्षेत्र में चार अपार्टमेंट खरीदने का आरोप है।
         
पनामा पेपर्स मामले में 20 अप्रैल को उच्चतम यायालय ने जेआईटी के गठन का आदेश दिया था। प्रधानमंत्री और उनके बेटे-बेटी तथा चचेरे भाई पर गलत तरीके से धन का गबन करने का आरोप है। शरीफ के भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ भी पिछले सप्ताह जेआईटी के समक्ष पेश हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें