लाहौर। पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को समूचे पाकिस्तान में वकीलों ने प्रदर्शन किया, जिससे निचली अदालतों और उच्च न्यायालयों में कामकाज ठप पड़ गया।
बहरहाल, सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई जारी रखी, जिसमें पनामा पेपर्स लीक मामले की भी सुनवाई शामिल थी। वकीलों के प्रदर्शन की वजह से लाहौर उच्च न्यायालय में कामकाज आंशिक रूप से ठपपड़ गया।
वकीलों के संगठनों ने शरीफ से आग्रह किया कि वह ‘सम्मानजनक ढंग से’ इस्तीफा दें, क्योंकि वह पद पर बने रहने के लिए ‘नैतिक और कानूनी अधिकार’ खो चुके हैं। बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अहसन भून ने कहा कि वकील समुदाय ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रति एकजुटता प्रकट की और शरीफ से इस्तीफे की मांग की। (भाषा)