इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को फिर से गले का कैंसर हो गया है और डॉक्टरों ने उनकी गर्दन में फिर से ट्यूमर की गांठें देखी हैं। यह जानकारी उनकी पुत्री मरियम नवाज ने गुरुवार को दी।
'दुनिया न्यूज' में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मरियम ने जवाबदेही अदालत के बाहर बातचीत में कहा कि नवाज शरीफ को उनकी पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमने एक सप्ताह के लिए न्यायालय में हाजिरी से छूट देने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने हमें बेगम कुलसुम से मुलाकात के लिए कुछ दिन नहीं दिए हैं।
मरियम ने कहा कि डॉक्टर हमसे मिलकर आगे के इलाज की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करना चाहते हैं। इससे पहले नवाज शरीफ के पुत्र हसन नवाज ने कहा था कि पिछले 7 महीनों में बेगम कुलसुम की 3 बार सर्जरी की गई है और 7 बार कीमोथैरेपी की गई है। (वार्ता)