नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी सीता दहल का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक सीता दहल डायबिटीज और हाइपर टेंशन जैसी कई बीमारियां झेल रही थीं। उनका इलाज किया जा रहा था। उन्हें करीब दो साल पहले इलाज के लिए मुंबई भी लाया गया था। हालांकि, उनकी हालत में तब भी सुधार नहीं आया था।