नहीं माना उत्तर कोरिया, जारी है परमाणु कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र की गोपनीय रिपोर्ट से खुलासा

शनिवार, 4 अगस्त 2018 (11:47 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को नहीं रोका है। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के अमल की निगरानी कर रहे स्वतंत्र विशेषज्ञों की एक टीम ने छह माह के भीतर यह रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की एक समिति को सौंपी।


विशेषज्ञों ने 149 पृष्ठों वाली अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को नहीं रोका है। रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा उत्तर कोरिया अवैध रूप से बड़ी संख्या में जहाजों के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पादों का लेनदेन कर सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरियाई मिशन ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि उत्तर कोरिया सीरिया के साथ सैन्य क्षेत्र में सहयोग करने के अलावा यमन के हैती विद्रोहियों को हथियार बेचने की कोशिश भी कर रहा है। प्योंगयांग ने अक्टूबर 2017 तथा मार्च 2018 के बीच 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत के कपड़ा उत्पादों का निर्यात कर कपड़ा प्रतिबंध का भी उल्लंघन किया है।

उत्तर कोरिया ने अपने कपड़ा उत्पादों का निर्यात चीन, घाना, भारत, मैक्सिको, श्रीलंका, थाईलैंड, तुर्की तथा उरुग्वे को किया है। संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब रूस और चीन सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाकर उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों को कम करने की वकालत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सिंगापुर में 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जताई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी