कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध सा माहौल, उत्तर कोरिया बोला अघोषित युद्ध

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (09:32 IST)
सोल। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की व्यापक पैमाने पर चल रहे हवाई अभ्यास से कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध का माहौल सा पैदा हो गया है।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक तरफ से अमेरिका की ओर से अघोषित युद्ध है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि अब सवाल यह है कि युद्ध कब से शुरू होगा? उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन ऐसा होने पर हम पीछे नहीं हटेंगे। अमेरिका को चाहिए कि वह हमारी धैर्य की परीक्षा न ले और न ही परमाणु युद्ध के लिए उकसाए। हम भी अमेरिका को इसके गंभीर नतीजों का सामना करा देगें। परमाणु हथियारों के मामले में हमारी स्थिति और सुदृढ़ हुई है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी