दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया का निर्णय खेदजनक : दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया का दोनों कोरियाई देशों के बीच मंत्रिमंडलीय स्तर की वार्ता को स्थगित करने का निर्णय खेदजनक है और यह अप्रैल में दोनों देशों के बीच किए गए वायदे के खिलाफ है।
मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ते-ह्युन ने बयान में कहा, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास का हवाला देकर उत्तर कोरिया का दोनों कोरियाई देशों के बीच होने वाली उच्चस्तरीय वार्ता को एकतरफा स्थगित करने का निर्णय खेदजनक है। यह पनमुनजोम के शिखर सम्मेलन की घोषणा के खिलाफ है। ह्युन ने उत्तर कोरिया से बातचीत के मार्ग पर दोबारा लौटने की अपील की। इस आशय का बयान उत्तर कोरिया के पास भेजा जाएगा। (वार्ता)