ओबामा को भी घृणास्पद लगा ट्रंप का टेप

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (12:47 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का 2005 का टेप घृणास्पद पाया है जिसमें ट्रंप ने महिलाओं के बारे में कामुक टिप्पणियां की हैं।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति ने उसी तरह टेप को घृणास्पद पाया जिस तरह ज्यादातर अमेरिकियों ने पाया। और मैं समझता हूं कि लोगों की तरफ से बहुत साफ बयान है कि (टेप में दिखाए गए) ये बयान यौन हमले हैं। 
 
अर्नेस्ट ने कहा कि मैं जानता हूं कि आपने सप्ताहांत उपराष्ट्रपति को सुना और वह ऐसा अवलोकन है, जो हमने व्यापक विविध स्रोतों से सुना। यही वजह है कि मुझे लगता है कि ढेर सारे लोगों ने माना कि ये बयान कड़ी निंदा के लायक हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की मौजूदा स्थिति पिछले 8 साल के दौरान उनके काम का एक प्रतिबिंब है।
 
अर्नेस्ट ने कहा कि 7 साल से ज्यादा अरसे से वॉशिंगटन में रिपब्लिकन ने राष्ट्रपति ओबामा के विरोध को सभी अन्य चीजों पर यहां तक कि कंजरवेटिव एजेंडे पर भी तरजीह दी जिनका वे समर्थन करने का दावा करते हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें