अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध के टूटने के डर से आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 130,000 लोगों को आसपास के इलाकों से हटाया गया है। यहां भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी आबादी रहती है। माना जाता है कि इस शहर की 13 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है।