पाकिस्तान में गैस पाइपलाइन से टकराई वैन, 16 यात्री जिंदा जले

रविवार, 30 जुलाई 2017 (16:13 IST)
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गैस पाइपलाइन से वैन के टकरा जाने के कारण महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई।
 
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यात्री वैन रावलपिंडी से पेशावर जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और फिर उसकी इलाके में एक गैस पाइपलाइन से टक्कर हो गई। खबर में कहा गया है कि आग लगने से सभी 16 यात्री जिंदा जल गए।
 
बचाव अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल था। डीएनए जांच से भी पहचान करना पाना कठिन हो सकता है। घटना के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ संबंधित प्रशासन से रिपोर्ट सौंपने को कहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें