चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां कहा कि चीन का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहायोग को बढ़ाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संबंध में पाकिस्तान के प्रयासों को पूर्ण मान्यता और समर्थन देना चाहिए। उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद जारी भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान की प्रतिक्रिया में आई है।