पाकिस्तान चुनाव में आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका, जनता ने हर जगह नकारा

गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (07:35 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका लगा है। जनता ने इस आतंकी के राजनीतिक दल को हर जगह नकार दिया है।
 
आतंकी हाफिज सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले अपने 265 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है। 
 
पाकिस्तान में बुधवार को मतदान के बाद मतगणना का कार्य चल रहा है। अब तक प्राप्त रुझानों और नतीजों के अनुसार क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे है लेकिन वह बहुमत से दूर नजर आ रही है।  
 
इस बीच पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार सुबह 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुनाव नतीजों में हो रही देरी की वजह बताई। पाक के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम के पहली बार इस्तेमाल और तकनीकी गड़बड़ी की वजह से चुनाव के नतीजे घोषित करने में देर हुई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी