पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया। विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सत्ता से हटाए जाने के बाद प्रधान मंत्री का पद विवादों में रहा है। शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया गया था। शरीफ के बाद उनकी पार्टी के नेता शाहिद खाकान अब्बासी को प्रधानमंत्री बनाया गया था। विदित हो कि जस्टिस मुल्क पाकिस्तान के 22 वें प्रधान न्यायाधीश रहे हैं।