Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार और सौंदर्ईकरण के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपए की लागत से एक 'मास्टर प्लान' तैयार किया है। यह निर्णय यहां 'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ETPB) की बैठक में शनिवार को इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया।
मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा : रहमान ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा और 1 अरब पाकिस्तानी रुपए के बजट से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की गई ऐसी जमीनों को विकास के लिए देने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा। बैठक में विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों में विकास और जीर्णोद्धार कार्यों तथा 'परियोजना प्रबंधन इकाई करतारपुर कॉरिडोर' में परिचालन कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक को नियुक्त करने का भी फैसला किया गया।(भाषा)