लाहौर। पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसन इकबाल पर आज पंजाब प्रांत में एक रैली के बाद जानलेवा हमला किया गया। 59 साल के नेता को गोली मारी गयी जो उनके दायें कंधे पर लगी। डॉन न्यूज ने अपनी खबर में पुलिस के हवाले से बताया कि वह नरोवल कंजरूर तहसील में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे जब यह घटना हुई।