इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी के एक सांसद ने संसद में एक प्रस्ताव देकर देश से 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने की मांग की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े नोट बंद करने के कदम से सबक लेने की नसीहत दी है।
पाकिस्तानी सीनेटर का यह प्रस्ताव उस समय दाखिल किया गया है, जब सरकार की खराब टैक्स पॉलिसी के चलते लोग काले धन की मात्रा बढ़ाते चले जा रहे हैं। संसद पहले ही सरकार से मांग कर चुकी है कि वह काले धन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए और एक हजार व पांच हजार के नोटों पर रोक लगाए।
यह अकेला तरीका है, जिससे लोग बैंकों में धन रखने की आदत डालेंगे और काले धन को चोट पहुंचेगी। गुरुवार को संसद की वित्तीय मामलों की स्थायी समिति के समक्ष भी सांसद सैफुल्ला खान ने अपनी इसी बात को मजबूती से रखा।