इस्लामाबाद। जबसे भारत ने आर्टिकल 370 हटाया है, तब से ही पाकिस्तान भारत को नीचा दिखाने व असहयोग करने पर उतारू है। अपने हवाई मार्ग बंद करने समेत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह की खाने के बाद भी उसके रवैये में कोई अंतर नहीं आया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पहली बार कॉन्सुलर एक्सेस दिया था, लेकिन अब उसने दुबारा कॉन्सुलर एक्सेस देने से मना कर दिया है।
पहली बार कुलभूषण को इससे पहले 2 सितंबर कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था और भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने उनसे मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद भारत ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव पर गलतबयानी करने के लिए काफी दबाव बना रहा है। तब भारत ने एक बार फिर से कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी जिससे अब पाकिस्तान ने इंकार कर दिया है। आईसीजे ने उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस देने का आदेश दिया था।