भुट्टो के साथ न्‍याय नहीं हुआ... फांसी देने के 45 साल बाद पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट ने माना सच, जिया की खुली पोल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 मार्च 2024 (18:02 IST)
Pakistan Supreme Court's decision in the case of former Prime Minister Zulfikar Ali Bhutto : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में सैन्य शासन ने फांसी दी थी, लेकिन उनके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं की गई थी। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने ससुर भुट्टो को फांसी की सजा मामले को दोबारा विचार के लिए 2011 को उच्चतम न्यायालय भेजा था, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
ALSO READ: Ram Mandir पर भड़के पाकिस्‍तान में क्‍यों मिट रही हिंदुओं की हस्‍ती?
मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संस्थापक को दी गई मौत की सजा से संबंधित राष्ट्रपति के संदर्भ की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत की नौ सदस्यीय पीठ की सर्वसम्मति वाली इस राय की जानकारी दी।
 
फांसी की सजा मामले को दोबारा विचार के उच्चतम न्यायालय भेजा था : दरअसल पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने ससुर भुट्टो को हत्या के एक मामले में उकसाने के लिए दोषी ठहराए जाने और 1979 में उन्हें दी गई फांसी की सजा मामले को दोबारा विचार के लिए 2011 को उच्चतम न्यायालय भेजा था, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
ALSO READ: भारत से जंग कर क्‍या पाकिस्‍तानियों को भूखे मारोगे, भूल जाओ कश्‍मीर को, शब्बर जैदी ने दिखाई पाकिस्‍तान को औकात
न्यायमूर्ति ईसा ने कहा, लाहौर उच्च न्यायालय की ओर से मामले की कार्यवाही और पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की अपील संविधान के अनुच्छेद चार और नौ में निहित निष्पक्ष सुनवाई और उचित प्रक्रिया के मौलिक अधिकार से मेल नहीं खाती....।
 
लेकिन भुट्टो को सुनाई गई मौत की सजा को बदला नहीं जा सकता था : शीर्ष अदालत ने हालांकि अपनी राय व्यक्त की, लेकिन यह भी कहा कि भुट्टो को सुनाई गई मौत की सजा को बदला नहीं जा सकता था क्योंकि इसकी इजाजत न तो संविधान देता और न ही कानून और इसलिए यह एक फैसले के तौर पर ही देखा जाएगा। उच्चतम न्यायालय इस पर अपनी विस्तार से राय बाद में जारी करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख