Devendra Fadnavis maharashtra CM : देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को मुंबई में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुन लिया गया। वे आज शाम 3.30 बजे महायुति के नेताओं के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वे गुरुवार शाम 5.30 बजे आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस के साथ ही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राकांपा नेता अजित पवार को भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।
बुधवार को कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे। इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस को नाम को मंजूरी ली गई।