बालाकोट एयर स्ट्राइक : F-16 की सुरक्षा को लेकर अभी भी चिंतित है पाकिस्तान

रविवार, 19 मई 2019 (09:01 IST)
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए हमलों के ढाई माह बाद भी पाकिस्तान को F-16 समेत अपने लड़ाकू विमानों की चिंता सता रही है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तानी एयर फोर्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एफ 16 को सरगोधा, पंजाब और सिंध स्थित एयर बेस से निकालकर सैटेलाइट फिल्ड में तैनात कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि भारतीय सेना द्वारा किए गए संभावित हमलों से इन विमानों को बचाया जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के कैंप पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था। इसके अगले ही दिन पाक वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के जवाब में भारतीय मिराज ने पाकिस्तान के F16 को मार गिराया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी