समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तानी एयर फोर्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एफ 16 को सरगोधा, पंजाब और सिंध स्थित एयर बेस से निकालकर सैटेलाइट फिल्ड में तैनात कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि भारतीय सेना द्वारा किए गए संभावित हमलों से इन विमानों को बचाया जा सके।