अभी तक पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद समर्थक देश के रूप में ही ज्यादा है, लेकिन अब गधे पाकिस्तान की दौलत और शौहरत में इजाफा करने जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में गधा पालकों के दिन फिरने वाले हैं। भारत के इस पड़ोसी देश में गधे इस समय एकदम 'हॉट प्रापर्टी' हो गए हैं।
खबरों के अनुसार आने वाले दिनों में पाकिस्तानी गधों के दाम आसमान छूने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में गधा पालकों के 'अच्छे दिन' आना अब तय है। दरअसल, यह सब हो रहा है पाकिस्तान के खास दोस्त और सबसे बड़े निवेशक चीन की मेहरबानी से। पाकिस्तानी गधे अब चीन जाएंगे क्योंकि चीन में गधों की भारी मांग है। अपने 'खास दोस्त' की 'खास जरूरत' को पूरी करने के लिए पाकिस्तान 'गधा विकास कार्यक्रम' में एक अरब रुपए का निवेश कर रहा है।