Pakistan : मौत के बाद भी सुरक्षित नहीं आबरू, दरिंदों से बचाने के लिए लड़कियों की कब्र पर ताले, परिजन रातभर दे रहे हैं पहरा

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (17:56 IST)
लाहौर। Pakistan News in hindi : (पाकिस्तान Pakistan)  में जिंदा तो ठीक मौत के बाद भी महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। सामने आई खबरें चौंकाने वाली हैं। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार देश में नेक्रोफीलिया (Necrophilia) यानी मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के मामले बढ़ रहे हैं। यानी वहशी दरिंदे मृत महिलाओं के शरीर को भी नोच रहे हैं।

डेली टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में हर 2 घंटे में 1 महिला के साथ बलात्कार होता है। मानवाधिकार आयोग ने बताया कि पाकिस्तान में 40 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं ने कभी ना कभी हिंसा का सामना किया है।
 
'The Curse of God, why I left Islam' की लेखिका हारिस सुल्तान ने इसके लिए कट्टरवादी विचारधारा को जिम्मेदार बताया। हारिस ने कहा कि पाकिस्तान के कट्टरवादी लोगों ने ऐसा समाज बना दिया कि परिजनों को शव की सुरक्षा के लिए कब्र पर भी ताला लगाना पड़ रहा है। 
<

The social environment created by #Pakistan has given rise to a sexually charged and repressed society, where some people have resorted to locking their daughter's graves to protect them from sexual violence. Such a connection between rape and an individual's clothing only leads… pic.twitter.com/HlUOYWPeH1

— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) April 26, 2023 >
क्रब में दफनाते समय नमक की अधिक मात्रा डाली जा रही है। इतना ही नहीं, जवान लड़कियों और महिलाओं की कब्रों पर रातभर पहरा किया जा रहा है। 
    
2011 में सामने आया था खौफनाक मामला : नेक्रोफीलिया का डराने वाला मामला 2011 में सामने आया था। जब कब्रगाह की देखभाल करने वाले कराची के नॉर्थ निजामबाद के मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पाकिस्तान से आने वाली खबर डराने वाली है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस पूरे मामले पर  कोई बयान सामने नहीं आया है। Edited By : Sudhir Sharma