इंग्लैंड की एक बहुमंजिला कार पार्किंग में आग, 1400 कारें खाक

मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (07:23 IST)
लीवरपूल। इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में नए साल के जश्न के दौरान एक बहुमंजिला कार पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें 1400 कारें जलकर खाक हो गईं।
 
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जले हुए वाहनों के अवशेष और इमारत के ऊपर जमा हुआ धुंआ देखा जा सकता है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
 
पुलिस के मुताबिक 1600 कारों की क्षमता वाली इस बहुमंजिला कार पार्किंग में खड़ीं सभी 1400 कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस दुर्घटना का कारण एक वाहन में अचानक लगी आग हो सकता है। आग के कारण इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
 
यहां नजदीक के लीवरपूल इको एरिना में एक अंतरराष्ट्रीय हॉर्स शो चल रहा था जिसे देखने यहां कई लोग आए हुए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी