पुलिस के मुताबिक 1600 कारों की क्षमता वाली इस बहुमंजिला कार पार्किंग में खड़ीं सभी 1400 कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस दुर्घटना का कारण एक वाहन में अचानक लगी आग हो सकता है। आग के कारण इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।