यहां पेट्रोल-डीजल नहीं, सिर्फ बिजली से चलेंगी कारें!

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (08:37 IST)
लंदन। ब्रिटेन की सरकार बुधवार को यह घोषणा कर सकती है कि 2040 से देश में पेट्रोल और डीजल कारों (जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारें) पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा।
 
द टाइम्स समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक वायु प्रदूषण को साफ करने की योजना के तहत ब्रिटेन में 2040 के बाद सिर्फ बिजली से चलने वाली कारों को ही बेचने की अनुमति होगी।
 
इस से पहले फ्रांस भी इस माह इस तरह का फैसला कर चुका है। फांस के पर्यावरण मंत्री निकोलस उलो ने जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध की घोषणा को पेरिस पर्यावरण समझौते के प्रति फ़्रांस की नई प्रतिबद्धता बताया है।
 
इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिये ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्रालय में कोई मौजूद नहीं था। द टाइम्स के मुताबिक इस योजना के तहत पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटर वाले नए हाइब्रिड वाहनों की बिक्री पर भी रोक लगा दिया जाएगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें