ठंड की वजह से ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का स्थान बदला, 40 साल में पहली बार लिया फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 18 जनवरी 2025 (08:56 IST)
Trump swearing in ceremony : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण 20 जनवरी, सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेंगे। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब शपथ ग्रहण समारोह का स्थान बदला गया है। 
 
यह समारोह यूएस कैपिटल के बाहर नेशनल मॉल में होता है। आयोजक प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने की वजह से बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा कर रहे हैं। हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर रोटुंडा को तैयार रखा जाता है। 
 
डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा कि देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है। मैं नहीं चाहता कि लोग किसी भी तरह से आहत या घायल हो इसलिए मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण भी संयुक्त राज्य अमेरिका कैपिटल रोटुंडा में दिए जाने का आदेश दिया है।
 
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने भी ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह के स्थान में बदलाव किया था। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी