मई में वॉशिंगटन में मोदी और ट्रंप की मुलाकात!

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (12:41 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई में वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों देशों के अधिकारी मोदी की अमेरिकी या‍त्रा की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही सरकारें द्विपक्षीय वार्ता के लिए उत्सुक हैं और मोदी के अमेरिकी दौरे की संभावनाएं तलाशी जा रही है।  
 
हालांकि मोदी और ट्रंप जुलाई में जर्मनी के शहर हैंबर्ग में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन में भी एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों देशों की सरकार इन नेताओं के बीच जल्द द्विपक्षीय बातचीत चाहती हैं।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बनने के ठीक 4 दिन बाद ट्रंप ने मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान दोनों के बीच आतंकवाद और अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। इस अवसर पर ट्रंप ने भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद फोन कर बधाई दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें