नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है। मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्टअप्स हुआ करते थे। आज 68 हजार से भी ज्यादा Start-Ups हैं, दर्जनों Unicorns हैं। बीते 7-8 साल में भारत सरकार ने DBT के द्वारा 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि लाभार्थियों के खातों में भेजे।