शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी : धर्मगुरु (88) को शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी जिससे आशंका पैदा हुई थी कि उनके फेफड़ों में शायद कोई नया संक्रमण हुआ है। चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमण का पता लगाने में 24 से 48 घंटे लगेंगे। चिकित्सकों ने रविवार शाम को बताया कि फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें बुखार या संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने संकट पर काबू पा लिया है। हालांकि चिकित्सकों ने कहा कि अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं।
ALSO READ: पोप फ्रांसिस अब भी अस्पताल में भर्ती, अनुयायियों व मित्रों ने की विशेष प्रार्थना