पोप की हालत में आया सुधार, निमोनिया से उबरने के मिले संकेत व रात में ली अच्छी नींद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:32 IST)
Pope Francis' condition improves: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) निमोनिया (pneumonia) से उबर रहे हैं और रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उन्होंने अच्छी नींद ली। वेटिकन (Vatican) ने रोम में यह जानकारी दी। वेटिकन के मुताबिक कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप की हालत स्थिर है और उन्हें 'नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन' से हटा लिया गया है। पिछले सप्ताहांत में श्वसन संबंधी समस्या के बाद उनमें किसी नए संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है।ALSO READ: फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित पोप ने शनिवार को किया आराम, चिकित्सकों ने दी जानकारी
 
पोप ने पूरी रात अच्छी तरह से आराम किया : वेटिकन ने गेमेली अस्पताल ने बताया कि पोप ने पूरी रात अच्छी तरह से आराम किया। फ्रांसिस 14 फरवरी से इसी अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों ने बताया कि 88 वर्षीय पोप ने रविवार को पूरा दिन बिना श्वसन मास्क के बिताया, जो उनके फेफड़ों में ऑक्सीजन पंप करता है। इस मास्क का इस्तेमाल शुक्रवार को उन्हें खांसी का दौरा पड़ने पर करना पड़ा था। फ्रांसिस को नाक के रास्ते ऑक्सीजन दी जा रही है।ALSO READ: संक्रमण के सबसे गंभीर चरण से बाहर निकले पोप फ्रांसिस, 2 सप्ताह से निमोनिया का हो रहा उपचार
 
शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी : धर्मगुरु (88) को शुक्रवार को काफी ज्यादा खांसी होने पर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी जिससे आशंका पैदा हुई थी कि उनके फेफड़ों में शायद कोई नया संक्रमण हुआ है। चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमण का पता लगाने में 24 से 48 घंटे लगेंगे। चिकित्सकों ने रविवार शाम को बताया कि फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें बुखार या संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने संकट पर काबू पा लिया है। हालांकि चिकित्सकों ने कहा कि अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं।ALSO READ: पोप फ्रांसिस अब भी अस्पताल में भर्ती, अनुयायियों व मित्रों ने की विशेष प्रार्थना
 
फ्रांसिस से रविवार को वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और उनके चीफ ऑफ स्टाफ आर्कबिशप एडगर पेना पारा भी मिले। उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वेटिकन में रहते हुए फ्रांसिस कम से कम सप्ताह में उनसे एक बार जरूर मिलते हैं।(भाषा)ALSO READ: पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में ली अच्छी नींद
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी