Pope Francis' health improves : अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने रात में अच्छी नींद ली तथा सोमवार सुबह उन्होंने आराम किया। वेटिकन (Vatican) ने यह जानकारी दी। पोप फ्रांसिस 10 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। वे फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित हैं जिसके कारण उनके गुर्दे में खराबी के शुरुआती चरण के लक्षण दिखने लगे हैं। हालांकि वेटिकन के इस एक वाक्य के इस बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि फ्रांसिस (88) सोकर उठे हैं या नहीं?
उन्होंने चेतावनी दी कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा सेप्सिस है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। वेटिकन द्वारा उपलब्ध कराई गई अब तक की चिकित्सा जानकारी में सेप्सिस की शुरुआत का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इससे पहले 2021 में वे रोम के गेमेली अस्पताल में 10 दिन तक भर्ती थे, जब उनके मलाशय का 33 सेंटीमीटर हिस्सा निकाला गया था।(भाषा)