पोप फ्रांसिस अब भी अस्पताल में भर्ती, अनुयायियों व मित्रों ने की विशेष प्रार्थना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (16:14 IST)
Pope Francis still hospitalized:  पोप फ्रांसिस (Pope Francis) अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बुधवार को आराम किया। डबल निमोनिया (both lungs affected) से ग्रसित पोप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके अनुयायी, मित्र और शुभचिंतक रोम में जमा हुए तथा विशेष प्रार्थना की।ALSO READ: कैसे होता है पोप का चुनाव और क्या है इसका सफेद धुएं से संबंध?
 
पोप ने रात में सुकून से नींद ली और आराम किया : वेटिकन ने सुबह अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि पोप ने रात में सुकून से नींद ली और आराम किया। मंगलवार रात को फ्रांसिस के गृहनगर से कई लोग रोम के अर्जेंटाइन गिरजाघर में जमा हुए और रोम के लिए पोप के पादरी कार्डिनल बालदासारे रीना की अगुवाई में विशेष प्रार्थना की।ALSO READ: पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में ली अच्छी नींद
 
पोप रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती : गिरजाघर के पादरी रेव. फर्नांडो लागुना ने कहा कि उन्हें आशा है कि प्रार्थनाएं जेमेली अस्पताल में भर्ती पोप तक पहुंचेंगी। पोप रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मैं जेमेली नहीं जा सकता क्योंकि उनके स्वस्थ होने के लिए उनका अलग रहना जरूरी है। मैं जानता हूं कि जब मैं प्रार्थना करता हूं तो मैं उन्हें गले लगाता हूं और वह भी मुझसे गले मिलते हैं। अब मैं पोप को गले लगाना चाहता हूं।
 
फ्रांसिस का स्वास्थ्य हमेशा से नाजुक रहा है : सिस्टर निल्डा ट्रेजो ने कहा कि वह जानती हैं कि फ्रांसिस का स्वास्थ्य हमेशा से नाजुक रहा है। उन्हें सांस लेने में और जोर से बोलने में तकलीफ होती थी, इसलिए वह हमेशा उनके लिए प्रार्थना करती थीं। पूरे शहर से रोमन वासी और अन्य लोग रात की रोजरी प्रार्थना के लिए सेंट पीटर्स स्क्वायर में इकट्ठा हुए हैं जिसका नेतृत्व फिलिपिनो कार्डिनल लुईस एंटोनियो टैगले करेंगे।ALSO READ: पोप फ्रांसिस अभी भी खतरे से बाहर नहीं, लेकिन प्राणों को संकट नहीं
 
चिकित्सकों का कहना है कि फ्रांसिस की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें श्वसन संबंधी कोई नई परेशानी नहीं हुई है। फेफड़े के संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार शाम को उनका फिर से सीटी स्कैन किया गया, हालांकि जांच का नतीजा अभी बताया नहीं गया है। फ्रांसिस ने अस्पताल से ही अपना काम जारी रखा है और मंगलवार को उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण शासकीय फैसलों की घोषणा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख