मिलपिटास सिटी हॉल में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए समुदाय के प्रमुख नेताओं ने हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में चर्चा की और अमेरिकी नेताओं से मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करने तथा कनाडा एवं बांग्लादेश की सरकारों को हिन्दू अल्पसंख्यक आबादी की सुरक्षा के लिए जवाबदेह बनाने का आग्रह किया।ALSO READ: Tirupati Temple: जी. किशन रेड्डी ने किया TTD के फैसले का स्वागत, कहा केवल हिन्दू कर्मचारी ही काम करें
सिलिकॉन वैली में 2 लाख से अधिक भारतीय अमेरिकी : सिलिकॉन वैली के बे एरिया में 2 लाख से अधिक भारतीय अमेरिकी रहते हैं। मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रैली में लोगों ने ब्रैंपटन के हिन्दू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए हमले की घटना से निपटने के तरीके पर निराशा व्यक्त की।
हिन्दुओं की रक्षा करो के नारे लगाए : रैली में लोगों ने 'खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो, कनाडाई-हिन्दुओं की रक्षा करो', 'इस्लामी आतंकवाद बंद करो, बांग्लादेशी-हिन्दुओं की रक्षा करो' के नारे लगाए। विज्ञप्ति में कहा गया कि हमने खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मंदिर परिसर में घुसकर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की पिटाई करने संबंधी वीडियो देखे। दिवाली का त्योहार मनाने गए हिन्दुओं को उन गुंडों द्वारा परेशान होते देखना परेशान करने वाला था।ALSO READ: बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए गए हमलों की निंदा : विज्ञप्ति में कह गया कि हमने देखा कि पुलिस पहले से ही खालिस्तान समर्थकों के साथ घुसपैठ कर चुकी थी और हिन्दू श्रद्धालुओं की पिटाई कर रही थी। 'अमेरिकन्स फॉर हिन्दूज' के डॉ. रमेश जापरा ने कनाडा में खालिस्तानियों और बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूहों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए हमलों की निंदा की।ALSO READ: लाओस, जहां सनातन हिन्दू धर्म मुख्य धर्म था, आज भी होती है शिवभक्ति
'कोअलिशन ऑफ हिन्दूज इन नॉर्थ अमेरिका' (सीओएचएनए) की पुष्पिता प्रसाद ने कनाडा में उनकी टीम को 'सिख फॉर जस्टिस' द्वारा निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की। यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है, लेकिन अमेरिका और कनाडा में स्वतंत्र रूप से काम करता है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)